आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें|Adhar Card Loan

Aadhar card pe loan kaise le आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें ? आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है ? तुरंत लोन चाहिए ? अगर आपको भी तुरंत लोन चाहिए तो आप Aadhar Card Loan ले सकते हैं।

लोन देने वाली संस्थाLoan Apps|NBFC’s|Banks
लोन का प्रकारPersonal Loan
लोन राशि50000 रूपये
प्रोसेसिंग शुल्क1% + GST
भुगतान अवधि3 माह – 12 माह तक
लोन अप्रूवल टाइमन्यूनतम 2 घंटे से 24 घंटे
Aadhar Loan Features

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे मिलेगा ?

कभी – कभी इंसान को पैसों की बहुत ही आवश्यकता होती है लेकिन आस पास किसी से पैसों की कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में इंसान अपने आप को बहुत उदास और टूटा हुआ महसूस करने लगता है। लेकिन हम आपको ऐसा तरीका बतायेगें कि जब भी कभी आपको पैसों की बहुत आवश्यकता हो आप तुरंत घर बैठे 2 से 3 घंटे अधिकतम 1 दिन में लोन ले सकते हैं।

आधार कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें|Adhar Card Loan

यहाँ हम बात कर रहें हैं आधार कार्ड पर लोन की (Aadhar Card pe Loan). आधार कार्ड तो आज सभी के पास है। आप इसी से घर बैठे लोन ले सकते हैं। लोन की आवश्यकता होने पर हम सामान्य तौर पर बैंक के पास जाते हैं लेकिन बैकों में लोन देने की बहुत ही जटिल होती है और इसमें काफी समय भी लगता है। इसलिए हम आपको एक दूसरा तरीका बतायेगें जिससे आप लोन ले पायेंगे।

हम बात कर रहें हैं NBFC’s की। NBFC’s एक तरीके के गैर-बैकिंग वित्तीय संस्थान (Non Banking Financial Cooperations) हैं। जो रिजर्व बैंक के अनुसार लोन देने के लिये अप्रूव्ड है बस यह बैकों की तरह जमा स्वीकार नहीं करते।

आधार कार्ड से 50000 लोन के लिए योग्यता क्या होगी ?

आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताएँ पूरी करनी होगी –

  • आप भारतीय नागरिक होंने चाहिए.
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए.
  • आपके पास किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए.
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.
  • आपकी कुछ इनकम होनी चाहिए या आप किसी संस्था या कंपनी कार्य कर रहे हो

यह कुछ सामान्य सी योग्यताएँ है तो आपको लोन लेने के लिये पूरी करनी है।

इसे भी पढ़ें10 बेस्ट पर्सनल लोन एप| RBI Approved Loan App से 5 मिनट में लोन लें

50000 का लोन कहाँ खर्च कर सकते हैं ?

NBFC’s या इस तरह के किसी गैर-बैकिंग वित्तीय संस्थानों से लोन लेकर खर्च करने की कोई बाध्यता नहीं है कि आप इस पैसो को कहाँ खर्च करें। क्योंकि यह एक प्रकार से पर्सनल लोन है । फिर भी आप इस लोन को निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिये खर्च कर सकते हैं –

  • मेडिकल व इलाज के लिए.
  • शादी आदि के खर्च के लिए.
  • किसी यात्रा पर.
  • ट्यूशन फीस भरने के लिए.
  • अपने मकान को सही कराने.
  • अपनी दुकान में इंवेस्ट बढ़ाने के लिए.
  • अन्य किसी व्यक्तिगत काम के लिए.

आधार कार्ड से 50000 लोन पर ब्याज दर कितना लगेगा ?

आधार कार्ड से लोन लेने पर विभिन्न संस्थान अलग अलग ब्याज दर पर लोन देते हैं। कुछ बैंक 9.99% पर भी लोन उपलब्ध कराते हैं हालांकि

  • बैंको की ब्याज दर 10.5% से 13.5% तक है.
  • NBF’s की ब्याज दर 15% तक है.
  • लोन एप 15% से 25% वार्षिक तक ब्याज दर लेते हैं।

आधार से लोन देने वाले NBFc’s|Loan App

हम यहाँ पर बात कर रहें है कि 50000 का लोन तुरंत कैसे मिलेगा ? 50 हजार का तुरंत लोन लेने के लिए सही रास्ता है NBFC’s या लोन एप्लीकेशन। हालांकि लोन एप्लीकेशन भी एक तरह से NBFC’S ही है जोकि बहुत कम डॉक्यूमेंट के साथ बहुत ही कम समय में बिना किसी झंझट के लोन देती हैं। ज्यादातर लोन एप 2 घंटे से 1 दिन के अंदर आपको लोन देते हैं। ध्यान रहे कि यह लोन एप बैंको से ज्यादा ब्याज दर लेती है। इसलिए इन एप्लीकेशन से लोन लेने से सभी लोन की शर्तें जरूर जान लें।

तुरंत लोन देने वाले NBFC’s व लोन एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं –

  • Paytm App
  • Phonepay App
  • dhani App
  • Navi Loan App
  • Bajaj Finserv Loan App
  • Yono SBI App
  • CASHe App
  • KreditBee App
  • Google pay App
  • Money View App
  • mPocket App

आधार कार्ड से 50000 लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड से 50000 के लोन के लिए बहुत कम लेकिन कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जोकि निम्नलिखित हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम प्रूफ
  • एक फोटो
  • हस्ताक्षर

आधार कार्ड से 50000 लोन भुगतान की अवधि

सामान्य तौर पर 50000 लोन भुगतान की अवधि न्यूनतम 3 माह और अधिकतम 1 साल होती है। आप स्वंय ही 3 माह से 1 साल के बीच के बीच के किसी भी समय को चुन सकते हैं। जैसे- 6 माह, 7 माह, 8 माह आदि अपनी सुविधा के अनुसार।

इसे भी पढ़ेंPaytm से पर्सनल लोन कैसे लें| Paytm Personal Loan Apply

आधार कार्ड से 50000 लोन पर प्रोसेसिंग फीस

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए कुछ लोन ऐप्लिकेशन शून्य प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। लेकिन कुछ लोन एप कुल लोन राशि का अधिकतम 1%+ GST प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेते हैं।जैसे पचास हजार के लोन पर 500 + GST प्रोसेसिंग फीस लेते हैं। लेकिन आपको लोन आवेदन करने पर प्रोसेसिंग फीस के बारे में लोन एप बता देते हैं।

इसे भी पढ़ें – HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए ऐसे करें अप्लाई|HDFC Bank Personal Loan नई ब्याज दरें

आधार कार्ड से 50000 लोन के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आधार कार्ड से लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस निम्नलिखित हैं –

  1. आप जिस NBC’s से लोन लेना चाहते हैं उसकी बेबसाइट पर विजिट करें या उस लोन एप को डाउनलोड कर लें .
  2. उस लोन साइट या एप पर अपने ई-मेल आइडी से रजिस्ट्रेशन कर लें या गूगल अकाउंट के द्वारा साइन अप कर लें.
  3. अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, एड्रेस आदि एंट्री को भर लें.
  4. आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, फोटो एवं अपने हस्ताक्षर को अपलोड कर ले.
  5. प्रोसेस कंपलीट होने पर आपको एक कंन्फर्म मैसेज आयेगा या आपको मेल किया जायेगा.
  6. लोन अप्रूवल के लिये कंपनी के एक्जीक्यूटिव द्वारा आपको कॉल किया जायेगा.
  7. लोन अप्रूवल के बाद न्यूनतम 1 घंटे से 24 घंटे में लोन आपके द्वारा दिये गये बैंक अकाउंट मे क्रेडिट हो जायेगा.

आधार कार्ड से लोन से पूर्व सावधानियां

आधार कार्ड से लोन लेने से पूर्व कुछ सावधानियां बहुत ही जरूरी है –

  • लोन लेने से पहले लोन की शर्तों को सही से पढ़ ले.
  • लोन राशि, ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, लोन अवधि आदि बातों को लोन कंफर्म करने से पहले क्लियर कर लें.
  • मासिक EMI कितनी जायेगी? यह जरूर चेक लें.
  • जिस NBF’s या जिस लोन एप से लोन ले रहें हैं उसके बारे में भी जानकारी कर लें.
  • अगर किसी एप से लोन ले रहें हैं तो उसकी गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग देख लें। चार स्टार प्लस वाले एप से ही लोन के लिए आवेदन करें।
  • अगर संभव हो तो यूजर एक्सपीरियंस जरूर चेक कर लें.

यह बातें जरूर ध्यान रखें जिससे भविष्य में लोन लेने के बाद आपको किसी समस्या का सामना नही करना पढ़े।

निष्कर्ष

आधार कार्ड से लोन लेना बहुत ही आसान है। अगर आपको पैसों की बहुत आवश्यकता है तो आप किसी अच्छे लोन एप से मात्र कुछ डॉक्यूमेंट को अपलोड कर 1 दिन में ही लोन ले सकते हैं। रोचक बात यह है कि यह सारा काम घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं। मोबाइल से आप मात्र 10 मिनट में इस पूरे प्रोसेस को कंपलीट कर सकते हैं। मतलब आज के डिजिटल समय में इस छोटे से काम को आपको बैंक बार बार बैंक जाने की जरूरत नहीं।

बस इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस लोन एप से अप्लाई करे वह यूजर फ्रेंडली हो और जरूरत पर उसके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकें। जिससे कोई समस्या होने पर आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इसे भी पढ़ें-

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें|पर्सनल लोन कैसे मिलता है

होम लोन अप्लाई कैसे करें|पर्सनल लोन कैसे मिलता है

FAQ- आधार कार्ड से 5000 लोन से संबंधित प्रश्न

Q. 50 हजार का लोन लेने में कितना समय लगेगा?

Ans- अगर आप किसी NBFC’s लोन एप से लोन लेते हैं तो आपको न्यूनतम 2 घंटे से अधिकतम 1 दिन में लोन मिल जायेगा.

Q. क्या आधार कार्ड से 50 हजार का लोन लेना सुरक्षित है?

Ans- हाँ, अगर आप किसी बैंक या NBFC’s (गैर-बैकिंग वित्तीय संस्थान) से लोन लेते हैं तो यह सुरक्षित है।

Q. सबसे कम ब्याज दर पर 50000 का लोन कहाँ मिलेगा?

Ans- आप किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन ले तो आपको सस्ता लोन मिलेगा। हालांकि कुछ निजी बैंक और गैर-बैकिंग वित्तीय संस्थान ( NBFC) भी सस्ता लोन देते हैं।

Q. आधार कार्ड पर 50000 का लोन कैसे मिलेगा?

Ans- अगर आप डिजिटल रूप से आधार कार्ड पर 50000 का लोन लेना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है। आप किसी अच्छे लोन एप पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ अपलोड कर लोन ले सकते हैं।

Q. आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

Ans- आधार कार्ड एक प्रकार का पर्सनल लोन है। सभी राष्टीयकृत एवं निजी बैंक आधार कार्ड पर लोन दे रहीं हैं। जैसे- SBI, Kotak Mahindra Bank, HDFC Bank, ICICI Bank आदि।

Q. आधार कार्ड से 50000 का लोन लेने के लिए सिविल स्कोर कितना होना चाहिए?

Ans- ज्यादातर बैंक 750+ सिविल स्कोर पर लोन अप्रूवल करते हैं। फिर भी 750 से ज्यादा सिविल स्कोर हो ज्यादा अच्छा है। फिर भी आप अपने बैंक से कंफर्म कर लें।

Disclaimer – Get Easy Loan पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है. यहाँ सिर्फ लोन सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. किसी भी एप या बेबसाइट से लोन अपने स्वविवेक से लें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए geteasyloan.in जिम्मेदार नहीं होगा. अपनी निजी जानकारी ब्लॉग पर शेयर नहीं करें. सावधान रहें , सतर्क रहे.

Leave a Comment