कभी न कभी प्रत्येक व्यक्ति के पास ऐसा समय जरूर आता है कि उसे पैसों की बहुत जरूरत होती है लेकिन कहीं से पैसों की कोई व्यवस्था नहीं हो पाती है। कभी कभी हम अपने सपनों को आकार देने के लिये भी एकमुश्त पैसों की व्यवस्था चाहते हैं जिससे कोई बड़ा काम कर सकें जिससे हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
अगर आपको को भी पैसों की बहुत आवश्यकता है या आप कोई बिजनेस, जमीन/प्लाट, मकान, दुकान आदि कुछ भी करना चाहते हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप उसे अपनी आवश्यकता के अनुसार कहीं भी इनवेस्ट कर सकतें हैं। जिसे किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिये खर्च करने की कोई बाध्यता नहीं है।
अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस जानकारी को अन्त तक पढ़े, जिससे जान पायेंगे कि पर्सनल लोन के लिये अप्लाई कैसे करें? पर्सनल लोन देने वाले बैंक और वर्तमान में उनका इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस क्या है? और आपको कितना पर्सनल लोन मिल सकता है? आदि।

अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं या लेने की सोच रहें हैं तो इस जानकारी को अन्त तक जरूर पढ़ें। हमारा प्रयास है कि आप पर्सनल लोन लेने से पहले इसके बारे में सही जानकारी रख पायें जिससे लोन लेने से पूर्व और लोन लेने के बाद आपको कोई परेशानी न हो।
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
पर्सनल लोन के लिये आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। Instant Presonal Loan या 3 लाख तक का लोन आप ऑनलाइन अप्लाई कर ले सकतें हैं। किन्तु अधिक राशि का का लोन लेने के लिये ऑफलाइन अप्लाई करना बेहतर विकल्प है। ऑनलाइन अप्लाई के लिए आप किसी बैंक या एनबीएफसी की बेबसाइट पर जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
पर्सनल लोन किसे मिल सकता है
बैंक पर्सनल लोन देने में वेतनभोगी वर्ग को प्राथमिकता देते हैं। अगर आप सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, लिमिटेड या किसी अच्छी कंपनी में कर्मचारी हैं तो आप पर्सनल लोन के लिये अप्लाई कर सकते हैं। किंतु अगर आपका बिजनेस अच्छा हो या आप इनकम टैक्स देते हो या ITR भरते हो तो भी आप पर्सनल लोन के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
पर्सनल लोन के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट
पर्सनल लोन के लिये अप्लाई करने के लिये आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है-
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड और पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप और पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- दो लॉन गवाह
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
पर्सनल लोन कितना मिल सकता है
पर्सनल लोन अमाउंट निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है-
- सैलरी
- सिविल स्कोर
- आपकी जॉब की प्रवृत्ति जैसे-सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, प्राइवेट
अगर किसी की सैलरी 50,000 मासिक से कम है तो उसे मासिक सैलरी का 20 गुना और अगर सैलरी 50,000 मासिक से अधिक है तो मासिक सैलरी का 50 से 60 गुना लोन मिल जाता है।
जैसे अगर किसी की सैलरी 30,000 मासिक है तो उसे 30,000*20=6,00,000 रूपये तक लोन मिल जायेगा और अगर किसी की मासिक सैलरी 60,000 मासिक है तो उसे 60,000*50=30,00,000 तक का लोन मिल जायेगा। हालांकि कई फाइनेसर्स या बैंक अगर किसी की मासिक सैलरी 60,000 से अधिक हो और वह व्यक्ति सरकारी नौकरी में हो व उसका सिविल स्कोर 780 से ज्यादा हो तो उसे 1 करोड़ रुपये तक का लोन दे देते हैं।
इन्हें भी पढ़ें
HDFC Bank से Personal Loan लें बहुत आसान तरीके से
होम लोन कैसे लें नई ब्याज दरें व बैंक लिस्ट
पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और इंटरेस्ट रेट 2023
क्रं०सं० | बैंक का नाम | इंटरेस्ट रेट | प्रोसेसिंग फीस |
1 | SBI Bank | 10.3-13.5% | upto 1% |
2 | PNB Bank | 9.80-13.5% | upto 1% |
3 | Union Bank of lndia | 9.80-13% | upto 1% |
4 | Bank of India | 10.35-12.5% | upto 2% |
5 | HDFC Bank | 10.5-13.5% | upto 1% |
6 | Axis Bank | 11-15% | upto 1% |
7 | Yes Bank | 10.5-13.5% | 1% |
8 | Kotak Mahindra Bank | 10. 25 to above | 1% |
9 | Tata Capital | 10.99 ownward | 1% |
10 | Citibank | 9.99-15% | upto 2% |
11 | Bank of Baroda | 10.5-12.5% | 1% |
FAQ
Q. बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans: बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिये आपको कुछ डॉक्यूमेंट बैंक को देने होगें। बैंक उन डॉक्यूमेंट की जाँच कर दो से तीन में आपके खाते में लोन क्रेडिट हो जायेगा। डॉक्यूमेंट-
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड और पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप और पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
Q. पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
Ans: पर्सनल लोन आपकी सैलरी के आधार पर मिलता है। जिनकी सैलरी 50 हजार मासिक से कम है तो उन्हें उनकी मासिक सैलरी का 20 गुना और अगर सैलरी 50 हजार से अधिक है तो आपको मासिक सैलरी का 50 गुना तक लोन मिल जायेगा। जैसे अगर किसी की मासिक सैलरी 25 हजार है तो उसे 25,000*20=5,00,000 रूपये तक पर्सनल लोन मिल जायेगा। अगर किसी की सैलरी 60 हजार मासिक है तो उसे 60,000*50=30,00,000 रूपये तक का लोन मिल जायेगा।
Q. सबसे ज्यादा पर्सनल लोन राशि क्या है?
Ans: पर्सनल लोन आपकी सैलरी के आधार पर मिलता है। अगर किसी की सैलरी 50,000 मासिक या इससे ज्यादा है तो उसे बैंक उसकी मासिक सैलरी का 50 से 60 गुना तक लोन दे देते हैं। फिर भी यह बैंक और आपकी नौकरी की प्रवृत्ति पर निर्भर करता है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और आपकी मासिक सैलरी 60,000 से ज्यादा है और आपके पास 30 वर्ष से अधिक की नौकरी बची है तो आपको अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है।
Q. अगर मेरी सैलरी 30000 है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
Ans: सामान्यतः सभी बैंक आपकी मासिक सैलरी का 20 गुना तक लोन देते हैं। इस प्रकार आपको 6 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है। फिर भी यह बैंक और आपकी नौकरी की प्रकृति पर निर्भर है। अगर आप बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ को अपने बारे में कनवेंश करें और आपका सिविल स्कोर बेहतर हो तो आपको इससे अधिक लोन भी मिल सकता है।
Q. क्या महिलाओं के लिये पर्सनल लोन मिल सकता है?
Ans: हॉ, महिलाओं के लिये पर्सनल लोन मिल सकता है। अगर महिला वेतनभोगी है या किसी प्रकार का अच्छा बिजनेस कर रही हो, जिसमें एक निश्चित और अच्छी इनकम हो रही है। अगर कोई महिला इनकम टैक्स दे रही है अथवा ITR भर रही है तो भी आसानी से पर्सनल लोन मिल जायेगा।
HDFC Bank से पर्सनल लोन मात्र 3 दिन में लें। पूरी जानकारी।
होम लोन कैसे लें न्यूनतम इंटरेस्ट रेट व पूरी बैंक लिस्ट जानकारी
Disclaimer – Get Easy Loan पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है. यहाँ सिर्फ लोन सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. किसी भी एप या बेबसाइट से लोन अपने स्वविवेक से लें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए geteasyloan.in जिम्मेदार नहीं होगा. अपनी निजी जानकारी ब्लॉग पर शेयर नहीं करें. सावधान रहें , सतर्क रहे.
1 thought on “पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें? पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और इंटरेस्ट रेट 2023”