Paytm se Loan Kaise le Hindi – दोस्तों हम सभी अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत से नौकरी करते हैं.फिर भी कभी- कभी हम अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते या फिर कभी- कभी एक साथ ज्यादा पैसों की आवश्यकता होतीं हैं किंतु हमारे पास बहुत पैसे जमा नहीं होते। एसे में हमें जरूरत होती है पर्सनल लोन की.
पर्सनल लोन लेने के लिए जब हम बैंक जाते हैं तो कई बार तो लोन मिल जाता है लेकिन कई बार कुछ समस्याओं के कारण बैंक हमें लोन देने के लिए मना कर देते है. ऐसी स्थिति में हमारी मदद करती है एनबीएफसी जैसी वित्तीय संस्थाएं.
आज के इस लेख में हम आपको Paytm se Loan kaise le, Paytm app se Personal Loan kaise milta h, Paytm से कितना लोन मिलेगा, Paytm Loan ब्याज दर, Paytm Personal Laon के लिए डॉक्यूमेंट, Paytm Loan repayment tenure आदि के बारे में में विस्तार से जायेगें। अगर आप भी Paytm App से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अन्त तक अवश्य पढ़े.
पेटीएम क्या है (What is Paytm in Hindi)
Paytm एक भारतीय Transaction Application है। जिसके द्वारा आप विभिन्न प्रकार के बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं जैसे – मोबाइल और डिश रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, बस, रेल और एयरलाइंस के टिकट की बुकिंग. साथ ही ऑनलाइन पैसो का लेन-देन भी कर सकते हैं. अमेज़न या फ्लिपकार्ट के बिलों का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। एक सर्वे के अनुसार 50 करोड़ से ज्यादा लोग Paytm App का इस्तेमाल कर रहे हैं। Paytm के संस्थापक विजय शंकर शर्मा हैं।
तो आप जान गयें होगें कि Paytm एक पॉपुलर भारतीय Application है। हाल ही में Paytm ने बैंक के रूप भी काम करना शुरू कर दिया है । तो अब हम जायेगें कि Paytm से कैसे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.

अगर आपको लोन की तुरन्त आवश्यकता है तो आप इस जानकारी को अंत तक जरूर पढ़ें। आप Paytm App से मात्र 5 मिनट में रू 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं वो भी बहुत आसान किस्तों पर.
Paytm से लोन कैसे लें (How to get Loan from Paytm)
Paytm से लोन लेने के लिए Bank Account का होना आवश्यक है. अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आप किसी बैंक में अपना खाता शुरू करा लें. क्योंकि जो आप लोन लेगें वह लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगी. और साथ ही EMI भी उसी अकाउंट से कटेगी.
Paytm अपने Paytm Bank से रू 3 लाख तक के लोन की सुविधा दे रहा है. आप भी तीन लाख रुपये तक का पर्सनल लोन Paytm App से ले सकते हैं.
Paytm लोन आवेदन की शर्तें
- Paytm App पर Paytm KYC को कंपलीट करें.
- Paym App पर अपने बैंक अकाउंट को Add करना जरूरी है.
- अपने कार्य या नौकरी के विवरण को बताना जरूरी है.
Paytm से लोन कैसे लें – Paytm Loan Online Apply
Paytm से लोन अप्लाई करना बहुत आसान है. आप Paytm App से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. Paytm Loan online apply के पूरे प्रोसेस को Step-to-Step नीचे बताया गया है –
- STEP 1. आप अपने अकाउंट की KYC कर अपने बैंक अकाउंट को Paytm App से Add कर लेते हैं तो आपके Paytm dashboard पर Loan and Credit Card का आप्शन दिखाई देगा. जिसमें Personal Loan के आप्शन पर क्लिक करें.

- STEP 2. इसके बाद एक नये पेज में आपके सामने एक Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, Email ID और लोन लेने का कारण भरना पड़ेगा. आप Form Fill करके Proceed वाले option पर क्लिक कर लें.
- STEP 3. इसके बाद आपको कुछ Additional Details भरने के लिए कहा जायेगा जिसमें आपको अपना Profession सेलेक्ट करना होता है कि आप Saleried हैं, Self Employ है या फिर Not Employed हैं. उसके बाद उसी के अनुसार नीचे Details को भरिये और अपने माता – पिता का नाम Fill करके Confirm पर क्लिक कर लें.
- STEP 4. इसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा और अगर आप योग्य नहीं होंगे तो आपके आवेदन को Reject भी किया जा सकता है.
- STEP 5. अगर आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको कुछ समय बाद Paytm की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका लोन Approved हो गया है. और 24 घंटों के अन्दर लोन की राशि आपके अकाउंट में आ जाएगी.
बस इतने आसान से प्रोसेस से Paytm से लोन मिल जाता है. इस प्रोसेस में मुश्किल से 5 मिनट का समय लगता है.
Paytm लोन के जरूरी डॉक्यूमेंट
Paytm से लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट.
Paytm लोन के लिए योग्यता
Paytm से लोन लेने के लिए बहुत साधारण सी योग्यताओं की आवश्यकता होती है जोकि निम्नलिखित हैं –
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की आयू 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक के पास कोई आय का स्रोत होना चाहिए जिससे आवेदक समय पर लोन राशि चुकता कर सके.
Paytm से कितना पर्सनल लोन मिलेगा
पर्सनल लोन की राशि की राशि आपके आय के स्रोत मतलब आपकी इनकम या आपकी सैलरी पर निर्भर करती है. जितनी ज्यादा आपकी इनकम होगी उतना आप लोन ले सकते हैं. Paytm से सामान्यतः 10 हजार से 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. पहले यह राशि 2 लाख तक थी.
Paytm Loan पर कितना ब्याज लगता है
जब आप लोन लेते हैं तो आपको उस लोन राशि पर एक निश्चित ब्याज देना होता है. हांलाकि Paytm बहुत कम ब्याज पर लोन देता है. कई बार तो यह शून्य प्रतिशत भी हो सकता है. जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तभी आपको ब्याज दर और मासिक EMI के बारे में बता दिया जायेगा. यह आवेदक की लोन राशि के आधार पर भिन्न हो सकती है.
Paytm से लोन कितने समय के लिये मिलेगा
यह आवेदक की लोन राशि पर निर्भर करता है. साथ में आपकी इनकम पर. सामान्यतः यह लोन 6 माह से 36 माह यानि की 3 वर्ष के Tenure में वापस करना होता है. जिसे बहुत आसानी से वापस किया जा सकता है.
Paytm Loan कितने समय में मिलता है
Paytm लोन पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसे ऑनलाइन ही अप्लाई करना पड़ता है. जैसाकि हमने ऊपर पूरा Process बताया गया है, आप उस प्रोसेस से मात्र 5 मिनट से कम समय में लोन के लिये अप्लाई कर सकते हैं. लोन को Apply करने के बाद Paytm टीम आपके डॉक्यूमेंटस की जाँच करेगी. अगर आपके डॉक्यूमेंट लोन के योग्य होगें तो 24 घण्टे के अंदर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे आ जायेगी.
Paytm लोन पर लगने वाले चार्ज
- Processing Fees + GST
- Late Payment Fee – अगर आप EMI का भुगतान निश्चित तारीख को नहीं करते हैं तो आपको Late payment fee देनी होगी.
- Bounce Charge – केवल EMI instalment के मामले में लिंक किये गए बैंक खाते से ऑटो – डेबिट बाउंस
Paytm लोन की विशेषताएं (Features of Paytm Loan in hindi)
Paytm पर्सनल लोन की निम्नलिखित मुख्य विशेषतायें हैं –
- Paytm से 3 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है. पहले यह 2 लाख तक था.
- Paytm पर्सनल लोन की ब्याज दरें बैंकों की अपेक्षा कम होती है.
- Paytm पर्सनल लोन का Tenure 6 माह से 3 वर्ष तक होता है. जिसे आप आसानी से चुका सकते हैं.
- Paytm लोन Paperless है.
- Paytm लोन आप घर से मात्र 5 मिनट में Apply कर सकते हैं. आपको बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती.
- Paytm लोन के लिए बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
- Paytm Loan आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलता है.
Paytm लोन का प्रयोग कैसे कर सकते हैं
Paytm लोन की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसे खर्च करने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं है. इसे आप अपनी सुविधा या आवश्यकता के आधार पर खर्च कर सकते हैं. फिर भी इसे निम्नलिखित प्रकार से प्रयोग कर सकते हैं –
- शादी – विवाह में
- आप छुटियाँ मनाने के लिए
- अपनी पढ़ाई में Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- वाहन को लेने के लिए Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने इलाज के लिए आप Paytm लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अपने निजी खर्चे के लिए आप Paytm Personal लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और ब्याज दरें 2023
होम लोन कैसे मिलता है? होम लोन ब्याज दरें 2023
HDFC Bank पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें?
FAQ
Q. क्या पेटीएम पर्सनल लोन देता है?
Ans: जी हाँ, पेटीएम 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर देता है. पहले यह राशि 2 लाख तक थी. Paytm App download कर अपनी KYC पूरी कर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
Q. पेटीएम पर लोन कैसे ले सकते हैं?
Ans: पेटीएम पर्सनल लोन लेने के लिये निम्न Step को फॉलो करें –
- Paytm App download करें.
- Paytm App पर KYC पूरी करें.
- बैंक अकाउंट को Add करें.
- Loans and Credit Option में Personal Loan के लिये apply करें.
- Email, जन्मतिथि एवं पैन कार्ड नंबर को Fill करें.
- Income detail और Father Name को भरें.
- Confirm करने के बाद Paytm से Confirmation मैसेज मिल जायेगा.
- 24 घण्टे में लोन राशि आपके बैंक खाते में आ जायेगी.
Q. पेटीएम से कितना लोन मिल सकता है?
Ans: पेटीएम से 10 हजार से 3 लाख तक लोन मिलता है. पहले यह सीमा 2 लाख तक थी.
Q. यदि मैं पेटीएम लोन का वापस भुगतान नहीं करता हूँ तो क्या होगा?
Ans: पहले पेटीएम द्वारा आपको मैसेज, ई-मेल एवं कॉल भी की जायेगी. अगर आप समय पर लोन वापिस नहीं करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जायेगा, जिससे आपको भविष्य में कोई फाइनेसर्स लोन नहीं देगा. साथ ही लोन न चुकाने पर पेटीएम आप पर विधिक या कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
आशा है कि इस लेख में दी जानकारी से आपको कुछ लाभ जरूर होगा। हमारा प्रयास है कि आपको लोन से संबंधित उच्चस्तरीय जानकारी उपलब्ध करायी जा सके। जिससे आप सुरक्षित लोन ले सकें। क्योंकि हमारा ध्येय वाक्य है – सही जानकारी , सही लोन।
Q. Paytm से किस प्रकार का लोन ले सकते हैं?
Ans: Paytm से 3 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Q. Paytm से इंस्टेंट लोन किन लोगों को मिलता है?
Ans: Paytm से पर्सनल लोन मिलता है। कोई भी नौकरी करने वाला, व्यवसायी अथवा जिसकी किसी स्रोत से अच्छी इनकम हो, वह Paytm से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।
Disclaimer – Get Easy Loan पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है. यहाँ सिर्फ लोन सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. किसी भी एप या बेबसाइट से लोन अपने स्वविवेक से लें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए geteasyloan.in जिम्मेदार नहीं होगा. अपनी निजी जानकारी ब्लॉग पर शेयर नहीं करें. सावधान रहें , सतर्क रहे.
1 thought on “पेटीएम से लोन कैसे लें|paytm personal loan apply online”