10 बेस्ट पर्सनल लोन एप|RBI Approved Loan Apps से मात्र 5 मिनट में पर्सनल लोन लें

दोस्तों जब कभी आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता होती होगी तो आप सबसे पहले बैंक जाते होगे। लेकिन बैंक से लोन लेने में बहुत अधिक औपचारिक डॉक्यूमेंटेशन की वजह से अधिक समय लगता है। इस स्थिति में आप पर्सनल लोन एप (Personal Loan Apps) जोकि RBI Approved Loan Apps है, से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

10 बेस्ट पर्सनल लोन एप|RBI Approved Loan Apps से मात्र 5 मिनट में पर्सनल लोन लें
Best Loan Apps

लेकिन आजकल बहुत ज्यादा पर्सनल लोन एप आ गयें है। जिनमें अच्छे और Fake Loan Apps का पता लगाना मुश्किल हो गया है। क्योंकि Fake Laon Apps से स्कैम होने का बहुत खतरा रहता है। अत: इस लेख में हम आपको सबसे Safe Loan Apps के बारे में बतायेगें जोकि RBI Approves Loan Apps है। तो अगर आप भी एप्प से तुरंत पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। बेस्ट पर्सनल लोन एप|10 Best Personal Loan App

बेस्ट पर्सनल लोन एप|Best Personal Loan App

दोस्तों हम आपको 10 बेस्ट पर्सनल लोन एप के बारे में तो बतायेगें ही लेकिन आप भी कुछ बातें जान लिजिये जिससे आप भी लोन एप के Fake या Safe होने का आसानी से पता लगा लेगें। जिससे आप किसी स्कैम या फ्राड होने से सुरक्षित रहेंगे। अत: नीचे हम आपको कुछ प्वाइंट suggest कर रहें हैं कि आप किसी लोन एप (Loan App) से लोन लेने से पहले इन्हें जरूर चेक कर लें।

  • लोन एप RBI Approved हो।
  • गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार प्लस रेटिंग हो।
  • लोन एप की Website हो।
  • भारत में उस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस हो।
  • कस्टमर सपोर्ट जैसे – टोल फ्री नं० , ई-मेल आदि हो। जिससे कॉनटेक्ट किया जा सके।
  • प्ले स्टोर पर उस लोन एप के अधिक download user हों और लोगों ने अपना suggestion/feedback दिया हो।
  • आप उसे google पर सर्च कर और अधिक जान सकें। जैसे उनकी details उपलब्ध हों।
  • ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस कम हो। क्योंकि अच्छे फाइनेसर्स ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस कम रखते हैं।

बेस्ट पर्सनल लोन एप लिस्ट|RBI Approved Loan Apps

10 बेस्ट पर्सनल लोन की सूची निम्नलिखित हैं-

  1. Paytm
  2. Phonepay
  3. Bajaj Finserv
  4. CASHe
  5. Navi Loan
  6. kreditBee
  7. Money View
  8. dhani
  9. mPocket
  10. MoneyTap

आप इनसे से किसी भी एप से लोन ले सकते हैं। बहुत ही आसान तरीके से और बहुत ही कम डॉक्यूमेंट से और बहुत ही कम समय में। ये ज्यादातर एप एक दिन में ही लोन को अप्रूव कर लोन दे देते हैं। इन एप से लोन कैसे लें इनका प्रोसेस नीचे बताया गया है लोन लेने के लिए इस प्रोसेस को जरूर देखें।

1.Paytm App से पर्सनल लोन कैसे लें

Paytm App से आप 3 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। पहले यह 2 लाख तक था। Paytm भारत की पापुलर एप है जिससे आप किसी भी प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं। जैसे- बिजली, गैस, डिश, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, जोमैटो, रिचार्ज आदि। अब आप किसी दूसरे के अकाउंट में भी पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वर्तमान में इसके 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं। Paytm App से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ / सैलरी स्लिप
  • एक फोटो स्कैन के लिए
  • बैंक अकाउंट

आपको पेटीएम एप पर Credit and Loans में Personal Loan पर क्लिक कर अपना नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम एवं ऊपर बताये गये डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे। मात्र 10 से 12 घण्टे में आपका Loan Approved हो जायेगा और आपके बैंक अकाउंट में पैसे आ जायेंगे। पेटीएम से आपको आपकी इनकम के आधार पर लोन मिल जायेगा। आपकी जितनी अधिक सैलरी होगी आप उसी के अनुसार लोन ले सकते हैं।

Paytm App Loan

Paytm Loan Features

App NamePaytm
Loan type Personal Loan
Intrest rate 12-15%
Processing feesupto 1%
Loan amountupto 3 lakh

और अधिक जानें

Paytm से लोन कैसे लें | Paytm Personal Loan Apply Online

2.Phonepay App से पर्सनल लोन

Phonepay App से भी आप लोन ले सकते हैं। Phonepay के भी वर्तमान में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। इससे ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह कितनी पापुलर एप है। शायद आप पहले से ही इसे जानते हों या इस्तेमाल करते हो। पैसो के ट्रांजेक्शन या विभिन्न बिलो के भुगतान के यह बहुत पापुलर एप है। पेटीएम की तरह ही फोन पे से पर्सनल लोन आपको मिल जाता है। आपको आधार कार्ड,पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, सैलरी स्लिप व इनकम प्रूफ, एक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होती है।

Phonepay Loan Features

App Name Phone Pay
Intrest rate 0% for 45 days
Processing fees
Intrest rate upto 25%
Loan amountupto 50 thousands

3.Bajaj Finserv से लोन लें

Bajaj Finserv भी एक Growing Finance कंपनी है। जो पर्सनल लोन के साथ- साथ विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदने के लिए भी लोन देती है। अगर आप Bajaj Finserv से लोन लेना चाहते हैं तो आप Bajaj Finserv App को डाउनलोड कर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ की आवश्यकता होती है। ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद 24 घंटे में लोन अप्रूव हो जाता है।

Bajaj Finserv Loan Features

App NameBajaj Finserv
Loan type Personal Loan
Processing feesupto 1%
Intrest rate11%
Loan amountupto 35 lakh

4.CASHe App – Instant Personal Loan App

CASHe App एक Instant Personal Loan App है जिससे आप 1 हजार से 4 लाख रूपये तक का Personal Loan ले सकते हैं। आपको आपकी इनकम के आधार पर Laon Amount अप्रूव हो जायेगा। मतलब जितनी आपकी इनकम हो उसी के आधार पर पर्सनल लोन से सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड कर आप लोन के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

CASHe App Loan Features

App NameCASHe
Loan typeInstant Loan
Processing feesupto 1200
Intrest rate2.5% p.m
Loan amountupto 4 lakh
Tenureupto 18 month

5.Navi Loan App

अगर आपको अचछी सैलरी मिल रही हैं और आप अधिक लोन लेना चाहते हैं तो आप 20 लाख रूपये तक का लोन Navi Loan App से ले सकते हैं। जिसकी अवधि ( tenure) 6 साल तक रहेगा। नवी लोन एप से लोन की शुरुआत 9.99% ब्याज दर से होती है। अच्छी सैलरी वालो को ज्यादा लोन के लिए नवी लोन एप एक अच्छा विकल्प हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर लोन के आवेदन कर सकते हैं।

Navi Loan App Features

App NameNavi App
Loan type Personal Loan
Intrest rate 9.99%
Loan amountupto 20 lakh
Tenureupto 6 year

6.KreditBee Instant Loan App

KreditBee स्व-रोजगार के सैलरीड लोगों को पर्सनल लोन के लिए एक अच्छा एप है। क्रेडिटबी से आप 1 हजार से 2 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। एप को डाउनलोड कर आधार कार्ड, बैंक डिटेल आदि को भरकर आप इस एप से लोन ले सकते हैं। लोन की अवधि 62 दिन से लेकर 15 महीनों तक है।

KreditBee Instant Loan features

App NameKreditBee
Loan typeInstant loan
Loan amountupto 2 lakh
Tenureupto 15 month
Intrest rate2.5% p.m

7.Money View Loan App

Money View एक अच्छा Instant Loan App है। मनी व्यू से आप 5 हजार से 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसकी ब्याज दर 16% से 19% वार्षिक तक है। यह आपके क्रेडिट स्कोर और सैलरी पर निर्भर करता है कि आपको कितने रूपये तक को लोन मिल जायेगा।

MoneyView Loan App Features

App NameMoney View
Loan type Instant loan
Intrest rateupto 19%
Loan amountupto 5 lakh
Processing feesupto 1%

8.dhani instant Loan App

dhani Loan app से आप 1 हजार से 15 लाख तक का लोन 3 वर्ष तक के लिए ले सकते हैं। जिसकी ब्याज दर 13.99% है। यह भी एक अच्छा लोन एप है। अगर आप instant Loan के लिए देखते हैं तो आप dhani Loan app को select कर सकते हैं।

dhani instant Loan App features

App Namedhani
Loan typePersonal Loan
Intrest rateupto 13.99%
Processing feesupto 1%
Tenureupto 3 year

9.mPocket instant Loan App

mPocket कम इनकम वालों के लिए भी एक अच्छा एप है। अगर आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना चाहते हैं तो आप mPocket से ले सकते हैं। एम पॉकेट से आप 5000 से 200000 तक instant Loan ले सकते हैं। अगर आप एक छात्र हैं तो आपके लिए यह एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योकि mPocket से आप बिना सैलरी स्लिप के लोन ले सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपको तुरंत 5000 रूपये की आवश्यकता है तो आप बिना सैलरी स्लिप के तुरंत 5000 का लोन ले सकते हैं।

mPocket Instant Loan Features

App NamemPocket
Loan typeInstant Loan
Loan amountupto 2 lakh
Intrest rateupto 2.5% p.m
Processing feesupto 1%

10.MoneyTap instant Loan App

MoneyTap एक instant Loan App है। आप MoneyTap से आप अपने क्रेडिट स्कोर के आधार पर 35000 से 500000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं। मनीटैप पर ब्याज दर 13% तक और समय अवधि 3 वर्ष तक है।

MoneyTap instant Loan features

App NameMoneyTap
Loan typeInstant loan
Loan amountupto 5 lakh
Intrest rateupto 13%
Tenureupto 3 year

Instant App Loan के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

ज्यादातर Apps से instant Loan लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ / सैलरी स्लिप
  • बैंक अकाउंट
  • एक फोटो अपलोड करने के लिए
  • हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए

हालांकि कुछ एप इनसे कम डॉक्यूमेंट भी ले सकते हैं या कुछ लोन एप कोई अतिरिक्त डॉक्यूमेंट भी ले सकते हैं।

Instant App Loan लेने से पूर्व सावधानियाँ

Instant App Loan लेने से पूर्व कुछ सावधानियाँ आवश्यक हैं अन्यथा बहुत से फर्जी लोन एप या डिफाल्टर लोन एप है जिनसे स्कैम या फ्राड होने की संभावना रहती है।अत: उनके बारे में पहले सही से जानकारी ले लें तभी उन से लोन के लिये आवेदन करें। सही जानकारी के लिए आप एप फीडबैक, रेटिंग, कंपनी, बेबसाइट, ई-मेल, कॉन्टेस्ट, हेड ऑफिस आदि की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही यह देख ले कि पूर्व किसी ने लोन लिया है तो उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा है।

और भी पढ़ें

पर्सनल लोन अप्लाई कैसे करें | पर्सनल लोन बैंक लिस्ट और इंटरेस्ट रेट 2023

होम लोन कैसे मिलता है | होम नई ब्याज दर

Disclaimer – Get Easy Loan पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है. यहाँ सिर्फ लोन सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. किसी भी एप या बेबसाइट से लोन अपने स्वविवेक से लें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए geteasyloan.in जिम्मेदार नहीं होगा. अपनी निजी जानकारी ब्लॉग पर शेयर नहीं करें. सावधान रहें , सतर्क रहे.

1 thought on “10 बेस्ट पर्सनल लोन एप|RBI Approved Loan Apps से मात्र 5 मिनट में पर्सनल लोन लें”

Leave a Comment