प्रिय पाठक, कभी -कभी हमारे पास ऐसा समय आता है कि हमारे पास पैसे नहीं होते, और न ही कहीं से पैसों का प्रबंध हो पाता है। ऐसे समय में पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप बैंक से Personal Loan ले सकते हैं। पर्सनल लोन लेने के लिये HDFC Bank पर्सनल लोन का विकल्प सबसे बेहतरीन विकल्प है। अगर आप भी Personal Loan लेना चाहते हैं तो इस जानकारी को अन्त तक पढ़े, जिससे आप आसानी से HDFC Bank से Personal Loan ले सकते हैं।

अगर आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेने की सोच रहें हैं तो आप HDFC Bank से पर्सनल लोन ले सकते हैं। HDFC Bank से Personal Loan लेने के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े, जिससे आपको मात्र 3 दिन में ही लोन बहुत आसानी से मिल जायेगा।
HDFC Bank Personal Loan की ब्याज दर 2022
बैंक का नाम | HDFC Bank |
ब्याज दर | 10.5 से 13.5 प्रतिशत |
लोन राशि | 3 लाख से 30 लाख तक |
समय | 3 वर्ष 6 वर्ष तक |
HDFC Bank Personal Loan के लिये जरूरी Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो पॉसपोर्ट साइज़ फोटो
- पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
- इनकम प्रूफ / सैलरी स्लिप
HDFC Bank Personal Loan के लिये ऐसे करें अप्लाई
HDFC Bank Personal Loan के लिए आप HDFC Bank के Loan Department से संपर्क करें। वहॉ बैंक के रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ से संपर्क कर उसे अपनी आवश्यकता के बारे में बतायें। बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ आपकी लोन राशि के अनुसार EMI, Intrest Rate, Processing fess आदि के बारे में पूरी जानकारी देगा। आप अगर लोन की कंडीशन/शर्तों पर सहमत हो तो आप लोन के लिये जरूरी दस्तावेज देकर अपने लोन को अप्रूव्ड करा लें। किसी समस्या के लिये बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ से संपर्क करें।
कौन ले सकता है HDFC Personal Loan
अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है या किसी भी अच्छी कंपनी में कर्मचारी हैं या आपको एक निश्चित सैलरी मिल रही हो, आप लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के अप्रूवल के लिये आपको अपनी सैलरी डॉक्यूमेंट बैंक को दिखाने होगें। अगर आप आयकरदाता हैं तो आप फार्म-16 की साहयता से बहुत आसानी से बैंक लोन ले सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने के लिये एक निश्चित आय होना जरूरी जिसकी पूरी जानकारी आपको बैंक को देनी होगी, तभी बैंक आपके लोन को अप्रूवल देगा।
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और अगर आप सभी डॉक्यूमेंटस को समय पर बैंक को उपलब्ध करा देते हैं तो बैंक बहुत आसानी से आपको मात्र 3 दिन में लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।
लोन लेने से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान रखें
लोन लेने के पहले कुछ बातें जरूर ध्यान रखें नहीं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पर्सनल लोन लेने से पहले अपने बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ से निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी ले लें –
- लोन राशि
- जरूरी डॉक्यूमेंट
- ब्याज दर
- मासिक EMI
- EMI किस डेट को कटेगी
- कुल कितना Amount जमा होगा @ मूलधन+ब्याज
- प्रोसेसिंग फीस
- BT (Balance Transfer) की सुविधा
- कुल राशि भुगतान कर लोन को समाप्त कर सकतें हैं या नहीं
- लोन क्रेडिट होने में कुल समय
- कोई Hidden Charge
अगर आप पर्सनल लोन लेने से पहले इन बातों का ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से आपको लोन बहुत कम समय में अप्रुव हो जायेगा। साथ ही आपको भविष्य में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कभी -कभी हमें बहुत जल्दबाज़ी या जानकारी के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अत: अपने मन उठ रहे किसी सवाल को लोन लेने से पहले अपने बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ से जरूर पूछें। जिससे आपको भविष्य में कोई समस्या न हो।
banks personal loan interest rate
Bank Name | Intrest Rate |
HDFC Bank | 10.5 से 13.5% |
SBI Bank | 10.65 से 15.15% |
BOB Bank | 10.25 से 17.60% |
PNB Bank | 9.80 से 16.35% |
ICICI Bank | 10.75 से 13.5% |
Union Bank of India | 10.80 से 14.90% |
Axis Bank | 10.49% onwards |
Kotak Mahindra | 10.99% onwards |
Yes Bank | 10.99% onwards |
IDBI | 11 से 15.5% |
UCO Bank | 11.95 से 12.35% |
Bank Of India | 9.75 से 14.25% |
Citi Bank | 10.75 से 16.49% |
Bajaj Finserv | 11% onwards |
TATA Capital | 10.99% onwards |
आशा है कि यह जानकारी आपको लोन लेने में मदद करेगी। ऐसी महत्वपूर्ण जानकरीयों को जानने के लिये हमारे ब्लॉग Get Easy Loan को नियमित फॉलो करें।
अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो होम लोन कैसे मिलता है को जरूर पढ़ें।
FAQ
Q. बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans: बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिये आपको कुछ डॉक्यूमेंट बैंक को देने होगें। बैंक उन डॉक्यूमेंट की जाँच कर दो से तीन में आपके खाते में लोन क्रेडिट हो जायेगा। डॉक्यूमेंट-
- आईडी प्रूफ : आधार कार्ड और पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ: सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और फार्म-16
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
Q. पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
Ans: पर्सनल लोन आपकी सैलरी के आधार पर मिलता है। जिनकी सैलरी 50 हजार मासिक से कम है तो उन्हें उनकी मासिक सैलरी का 20 गुना और अगर सैलरी 50 हजार से अधिक है तो आपको मासिक सैलरी का 50 गुना तक लोन मिल जायेगा। जैसे अगर किसी की मासिक सैलरी 25 हजार है तो उसे 25,000*20=5,00,000 रूपये तक पर्सनल लोन मिल जायेगा। अगर किसी की सैलरी 60 हजार मासिक है तो उसे 60,000*50=30,00,000 रूपये तक का लोन मिल जायेगा।
Q. सबसे ज्यादा पर्सनल लोन राशि क्या है?
Ans: पर्सनल लोन आपकी सैलरी के आधार पर मिलता है। अगर किसी की सैलरी 50,000 मासिक या इससे ज्यादा है तो उसे बैंक उसकी मासिक सैलरी का 50 से 60 गुना तक लोन दे देते हैं। फिर भी यह बैंक और आपकी नौकरी की प्रवृत्ति पर निर्भर करता है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं और आपकी मासिक सैलरी 60,000 से ज्यादा है और आपके पास 30 वर्ष से अधिक की नौकरी बची है तो आपको अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है।
Q. अगर मेरी सैलरी 30000 है तो मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
Ans: सामान्यतः सभी बैंक आपकी मासिक सैलरी का 20 गुना तक लोन देते हैं। इस प्रकार आपको 6 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकता है। फिर भी यह बैंक और आपकी नौकरी की प्रकृति पर निर्भर है। अगर आप बैंक रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ को अपने बारे में कनवेंश करें और आपका सिविल स्कोर बेहतर हो तो आपको इससे अधिक लोन भी मिल सकता है।
Disclaimer – Get Easy Loan पर किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है. यहाँ सिर्फ लोन सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है. किसी भी एप या बेबसाइट से लोन अपने स्वविवेक से लें. किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के लिए geteasyloan.in जिम्मेदार नहीं होगा. अपनी निजी जानकारी ब्लॉग पर शेयर नहीं करें. सावधान रहें , सतर्क रहे.
1 thought on “HDFC Bank से Personal Loan लेने के लिये ऐसे करें अप्लाई ,मात्र तीन 3 दिन में मिलेगा लोन”